Bank Jobs: इस बैंक में 2691 पदों पर आवेदन तिथि बढ़ाई, यहां निकली नई भर्ती

देहरादून। Bank Jobs 2025: बैंक में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2691 पदों पर निकली अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है। यदि आप भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में निकली अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी साझा की गई है। ऐसे में जो कैंडडिट्स आवेदन करने से चूक गए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अब क्या है अंतिम तिथि
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को 12 मार्च 2025 कर दिया है। बता दें कि पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 5 मार्च 2025 थी।
रिक्ति विवरण
जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 2691 पदों को भरेगा।
योग्यता
जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी चाहिए। उम्मीदवारों को 01.04.2021 को या उसके बाद स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी चाहिए और उनके पास उत्तीर्णता प्रमाणपत्र होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा 1 फरवरी, 2025 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले कैंडिडेट्स को यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं।
इसके बाद कैंडिडेटिस होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स अपने आवेदन पत्र को भरें।
इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें और फिर पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें।
आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।
पंजाब नेशनल बैंक में निकली 350 पदों पर नई भर्ती
Bank Jobs: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2025 के लिए युवाओं के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 3 मार्च 2025 से शुरू होगी। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 350 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
किन-किन पदों पर कितनी भर्ती की जाएगी-
- क्रेडिट ऑफिसर- 250 पद
- इंडस्ट्री ऑफिसर- 75 पद
- मैनेजर-आईटी- 5 पद
- सीनियर मैनेजर- आईटी- 5 पद
- मैनेजर डेटा साइंटिस्ट- 3 पद
- सीनियर मैनेजर डेटा साइंटिस्ट- 2 पद
- मैनेजर साइबर सिक्योरिटी- 5 पद
- सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी- 5 पद
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंध विषय में बीई/बी.टेक में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
- पदानुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग-अगल है।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।
आवेदन शुल्क-
एससी, एसटी एवं PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 59 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
PNB SO Recruitment 2025: भर्ती के लिए इस तरह करें अप्लाई-
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Click here for New Registration पर क्लिक करने के बाद अपनी डिटेल्स भरनी होगी।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें