भारत की ओर टकटकी लगाए हैं बांग्लादेशी हिंदू: सत्य साधक
देहरादून। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे जुल्मों को शब्दों में बयां करना आसान नहीं है। बांग्लादेश में कोई भी हिंदू हो चाहे वह डॉक्टर, इंजीनियर , पत्रकार व वकील है या संत है या आम आदमी है और बहन बेटियां हैं ,उनके साथ घोर अत्याचार- दुराचार किया जा रहा है। गुरु जी ने कहा बांग्लादेश में हिंदू समाज घोर विपत्ति में है और इस विपदा की घड़ी में एकमात्र भारत की ओर वहां का हिंदू समाज टकटकी लगाए देख रहा है।
सत्य साधक ने कहा अब समय आ चुका है और बांग्लादेश सहित अन्य मुस्लिम देशों में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए भारत को दूरगामी ठोस रणनीति बनाने पर विचार करना चाहिए और बांग्लादेश के मामले में त्वरित एक्शन लेने की जरूरत है। गुरु जी ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत देश ही सनातन धर्म की रक्षा करने में सक्षम है। जब जब भी धर्म पर संकट आया है अत्याचार बढ़े हैं। भारत भूमि पर ही भगवान ने विभिन्न रूपों में अवतार लिए हैं।
सत्य साधक गुरुजी ने कहा सनातन धर्म हमेशा वसुदेव कुटुंबकम के सिद्धांत पर चला रहा है और अभी भी चल रहा है।
वसुधैव कुटुम्बकम का मूल सिद्धांत यह है कि संपूर्ण मानवता एक परिवार है। इस विचारधारा के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह किसी भी राष्ट्र, जाति, या धर्म से हो, एक ही व्यापक परिवार का अंग है। इस सिद्धांत के अनुसार, विश्व में सभी का समान महत्व है और हर किसी को समान सम्मान मिलना चाहिए। यह विचारधारा न केवल मानव जाति के लिए प्रेम और सहानुभूति की आवश्यकता को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिखाती है कि विभिन्नता को सम्मानित करना और दूसरों के साथ मिलकर शांति और सद्भाव बनाना कितना आवश्यक है।
यह दर्शन यह भी मानता है कि सभी मनुष्यों का उद्देश्य एक ही है: एक शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज का निर्माण करना। इस संदर्भ में, “वसुधैव कुटुम्बकम” न केवल एक सामाजिक सिद्धांत है, बल्कि एक आध्यात्मिक संदेश भी है, जो हमें यह सिखाता है कि हम सभी के बीच कोई सीमा नहीं होनी चाहिए। हम सभी एक ही स्रोत से आए हैं और एक ही लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। इसलिए, हमें एक-दूसरे का साथ देना चाहिए, सहयोग करना चाहिए और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना चाहिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें