बागेश्वर- नम आंखों से दी मां दुर्गा को विदाई , त्रिवेणी संगम में दर्शन को उमड़ा आस्था का सैलाब – Video
बागेश्वर। यहां त्रिवेणी संगम में मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी गई इस दौरान मां के दर्शन को भक्तजनों का सैलाब उमड़ पड़ा।
उत्तराखण्ड की काशी सरयू गोमती त्रिवेणी संगम पर दुर्गा पूजा नगर पूजा कमेटी हर्रई पूजा कमेटी के लोगों ने भक्तिमय होकर माता की मूर्तियों का त्रिवेणी संगम पर विसर्जन किया इस दौरान हजारों भक्तों ने माता रानी की स्तुति की भक्ति में होकर लोगों ने माता के जयकारे लगाए और माता से सुख समृद्धि की कामना की जहां नगर पूजा कमेटी ने माता रानी की मूर्तियों के साथ नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली और सरयू नदी में ब्रह्मकपाली शिला के समीप मां दुर्गा व देवी की मूर्तियों का विसर्जन किया गया ।
इस दौरान हजारों भक्तों ने अगले वर्ष आने का वादा लेकर मां दुर्गा को नम आखों से विदा किया वही दुर्गा दुर्गा पूजा कमेटी और खरेही दुर्गा पूजा कमेटी ने नगर में देवी माता की झांकी निकाली और भक्ति में होकर जय मां जय मां के जयकारे के साथ नाच गाने और के साथ माता रानी की मूर्तियों को नगर में घुमाया।
वही लोक कलाकारों ने भी अपनी कलाकारी से भक्तों को भक्तिमई बनाया। इस दौरान कई महिलाओं में देवी माँ भी अवतरित हुई।सभी भक्तों ने चावल फल और खिचड़ी माता को चढ़ाई।
- बागेश्वर से गोविंद सिंह की रिपोर्ट—
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें