बागेश्वर- बेहतर कानून व्यवस्था देना सर्वोच्च प्राथमिकता: एसएसपी
- नशे के सौदागरों पर होगी कड़ी कार्रवाई
Bageshwar News: बागेश्वर के नवागत एसपी हिमांशु वर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।एसपी ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने,अपराधों पर शिकंजा कसने और शहर की यातायात समेत तमाम प्राथमिकताएं बताईं।
मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। जिले में मादक पदार्थ पहुंचाने वालों समेत इसमें लिप्त अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएग। साथ ही यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने पर जोर दिया है। उन्होंने जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए आमजन से मित्र पुलिस को सहयोग की अपील की।
उन्होंने बताया कि आमजन को जिले में शांति व्यवस्था बनाने, अपराध नियंत्रण के लिए बेहतर कार्य करने, अपराधियों को संरक्षण देकर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों पर सख्ती बरतने की बात कही।
उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि जिले में प्रशासनिक इकाई के साथ मिलकर मित्र पुलिस को मजबूत बनाकर जिले में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित की जाएगी।
उन्होंने किसी भी प्रकार के लिए मित्र पुलिस के ऑनलाइन एप्प और टॉल फ्री नम्बर 112 से किसी भी प्रकार की आपराधिकया पुलिस सहायता के लिए सम्पर्क करने पर तत्काल पुलिस द्वारा सहयोग देने की बात कही।
- भावना मेहता की रिपोर्ट —
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें