बागेश्वर- निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने में कारगर साबित होगा सी- विजल एप: डीएम
बागेश्वर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाने में सी-विजिल एप का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
यह बात जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने जिला कार्यालय सभागार में निर्वाचन कार्यों के नोडल अधिकारी की बैठक लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप संचालन हेतु कार्मिकों को गहनता से प्रशिक्षण दिया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की भूल चूक मिलने पर कोई भी व्यक्ति सीधे शिकायत कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा संचालित सी-विजिल एप निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि एप से जुड़े सभी कार्मिक गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि एप पर शिकायत मिलते ही संबंधित क्षेत्र की एफएसटी समय से शिकायत का निराकरण कर सकें। उन्होंने कहा कि जनपद के मोनीटरिंग डेस बोर्ड पर शिकायत मिलते ही 5 मिनट के भीतर एफएसटी टीम को शिकायत प्रेषित करनी होगी तथा एफएसटी द्वारा हर हाल में 15 मिनट के अन्दर मौके पर पहुॅचकर रेस्पोंस करना होगा व 30 मिनट के भीतर सम्पूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा की रिटर्निंग अॉफीसर स्तर तक की सम्पूर्ण कार्यवाही हेतु 100 मिनट का ही समय रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति चुनाव से संबंधित गड़बड़ियों की शिकायत कर सकते हैं। आम लोगों के लिए निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता और व्यय के उल्लघंन की रिपोर्ट तत्काल करने में काफी कारगर होगा। शिकायत करता फोटो या वीडियो क्लिप भी ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदान बूथों का सैनिटाइजेशन किया जाएगा तथा मॉस्क दस्ताने भी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कोविड-19 नियंत्रण हेतु चिकित्सक पैरामेडिकल तथा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के निर्देश भी प्रभारी सीएमओ एवं नोडल स्वास्थ को दिए ने कहा कि 19 से मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, उसकी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करें व खानपान एवं पेयजल की व्यवस्था एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि कार्मिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े हमने कहा कि प्रशिक्षण दौरान बूस्टर डोज लगाने की व्यवस्था भी की जाए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन में लगे किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं काटी जाएगी उन्होंने मेडिकल टीम गठन करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए मेडिकल टीम के परीक्षण व स्वीकृति के आधार पर कार्मिक को निर्वाचन ड्यूटी से हटाया जाएगा। उन्होंने कोविड-19 जांच बढ़ाने व शत प्रतिशत फ्रंटलाइंस वर्कर्स को बूस्टर लगाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पन्त, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, नोडल प्रशिक्षण पीडी संजय सिंह, संगीता आर्या, नोडल लेखन सामग्री अनुलेखा बिष्ट, नोडल व्यय जुनैद अनवर, नोडल हैल्पलार्इन शिकायत प्रकोष्ठ डा0 रवीन्द्र चन्द्र, नोडल कन्ट्रोल रूम राम कुशल सिंह, नोडल टैंट, बेरिकेटिंग, फर्नीचर रमेश चन्द्र, नोडल लाजस्टिक एसएस वर्मा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश पोखरिया आदि उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें