बागेश्वर अपडेट: डीएम की फटकार के बाद सुधरी व्यवस्था, मरीजों को राहत
Bageshwar News- जिला अस्पताल में सभी वार्डों की बैडशीट बदली गई और स्वच्छता का उचित प्रबंध किया गया। बीते दिन जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें बैड के ऊपर गन्दी व दाग वाली बैडशीट बिछी मिली थी और जगह-जग़ह गन्दगी व निर्माण सामाग्रियां बिखरी पड़ी देखी गई थी। जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस सहित सम्बंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं में अभिलम्ब सुधार लाने की सख्त हिदायत दी थी।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक बुधवार देर शाम तक बैड के ऊपर बिछी सभी गन्दी चादरों को बदल दिया गया और नई चादरे बिछाई गई। साथ ही अस्पताल परिसर के आस-पास की गन्देगी को साफ किया गया। तथा निर्माण कार्यों में प्रयोग होने वाली सामाग्रियों और इधर-उधर पड़ी खराब व अनुपयोगी सामान को व्यवस्थित तरीके से रखा गया। प्रभारी सीएमएस द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में मिली खामियों में तत्काल सुधार किया गया। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोई परेशानी नही होने दी जाएगी। सर्दी के मौसम को देखते हुए ठंड से बचने के लिए मरीजों को वार्ड में गर्म कम्बल सहित अन्य जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें