बागेश्वर: बागनाथ मंदिर में जीर्णोद्धार- सुंदरीकरण कार्यों का डीएम ने लिया जायजा
बागेश्वर । जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बागनाथ मंदिर में चल रहें जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर किये जा रहें निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधि0अभि0 को निर्देश दियें कि उनके द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है उसे गुणवत्ता के साथ माह नवंबर के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दियें। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि श्रमिको को बढाते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो के संबंध में अधि0अभि ग्रामीण निर्माण विभाग से जानकारी ली। अधि0 अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया बागनाथ मंदिर परिसर में एक लघु संग्रालय, दो धर्मशाला, चार भोगशाला, पुजारी रूम, काल भैरव मंदिर निर्माण कार्य, शौचालय निर्माण, केयर टेकर रूम के साथ ही बागनाथ मंदिर में बिजोरा (छज्जा) तथा फसाड का स्थानीय परंपरा के तहत कार्य किया जाना है।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए पूर्व में 01 करोड, 30 लाख स्वीकृति था, वर्तमान में 26.71 लाख की धनराशि और उपलब्ध करायी गयी है। जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग को पुरात्ताविक महत्व के अनुसार निर्माण कार्यो में जाने वाले पत्थरों/ पटालों को चिन्हित स्थानों से मंगाने हेतु उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दियें।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चन्द्र सिंह चौहान, सहायक अभियंता सुनील दताल, अवर अभियंता महेश चन्द्र पंत, अध्यक्ष बागनाथ मंदिर समिति नंदन सिंह रावल, राजा शाह गंगोला, जमन सिंह दानू सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें