बागेश्वर: एनयूजे-आई के दोबारा जिलाध्यक्ष बने गोविंद मेहता , पत्रकार हितों के लिए कही यह बात

- पत्रकारों के हितों के लिए संघर्षरत रहने की कही बात
- पत्रकारों के हितों के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आंदोलन और प्रेस काउंसलिंग ऑफ इंडिया तक जाने की कही बात
बागेश्वर। नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्टस- इंडिया उत्तराखंड के कुमायूँ मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी ने एनयूजे आई के प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार की सहमति से बागेश्वर में दैनिक हिंदुस्तान के वरिष्ठ संवाददाता गोविंद मेहता को बागेश्वर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। गोविंद मेहता लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष बने हैं।
उनके अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ पत्रकार गणेश उपाध्याय,रमेश पांडे बृजवासी, सुरेश पांडे, अशोक लोहुमी, चंद्रशेखर बड़सीला, देवेंद्र पांडे,आनंद बिष्ट, योगेश नगरकोटी, महेश जोशी, जगदीश उपाध्याय,परसीलाल वर्मा, अखिल आजाद जोशी, अनिल पांडे, सुस्मिता नगरकोटी, तनुज तिरूवा, शेर सिंह ऐठानी, पूरन सिंह दोसाद, भाष्कर तिवारी, मनोज कुमार, दिनेश नेगी,बसंत चंदोला,ललित प्रसाद, हिमांशु जोशी, रोहिणी जोशी, विजय कुमार, मनोज टँगड़िया,नबल किशोर भट्ट, महेश पाठक, विजय कार्की, संजय जोशी, रमेश गोस्वामीआदि ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
नवनियुक्त अध्यक्ष मेहता ने कहा कि उन्हें प्रदेश नेतृत्व ने दूसरी बार जो जिम्मेदारी दी है, उसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी कि बैठक बुलाई जाएगी और उर्जावान सदस्यों को जिम्मेदारी दी जाएगी।सभी पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करना अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने सभी पत्रकारों से पत्रकार हितों के लिए संगठित होकर कार्य करने में सहयोग की अपील की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें