बागेश्वर: जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत गांव-गांव पहुंचीं जनकल्याणकारी योजनाएं
विकासखंड बागेश्वर की दो न्याय पंचायतों में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर, बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित

Bageshwar News- प्रदेश सरकार की पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को विकासखंड बागेश्वर की दो न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया।
न्याय पंचायत देवलधार के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौंगांव छीना में आयोजित शिविर की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल द्वारा की गई, जबकि न्याय पंचायत गुरना के जूनियर स्कूल में आयोजित शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी ललित मोहन तिवारी ने की।
शिविरों का उद्देश्य राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक सीधे पहुंचाना एवं उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा।
शिविरों में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई तथा प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान कुल 810 लोगों ने शिविर में प्रतिभाग किया तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।
स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष (आयुर्वेद एवं यूनानी) विभाग द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त सहकारिता, शिक्षा, राजस्व, पूर्ति, पंचायती राज, उरेडा, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, कृषि, पशुपालन, विद्युत, सेवायोजन, बाल विकास एवं जल संस्थान सहित विभिन्न विभागों द्वारा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंड़े ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
वहीं ग्रामीणों ने “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से अब छोटे–छोटे कार्यों के लिए उन्हें तहसील या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार वास्तव में उनके द्वार तक पहुंच रही है, जिससे समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण संभव हो पा रहा है।
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत जनपद में निरंतर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आगामी 22 दिसंबर को विकास खंड सभागार बागेश्वर एवं इंटर कॉलेज असों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


