बागेश्वर: जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार तहत कपकोट में बहुउद्देशीय शिविर, 640 लाभार्थियों ने उठाया लाभ
Bageshwar News- प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को न्याय पंचायत भराड़ी विकासखंड सभागार, कपकोट में जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान कुल 72 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से लगभग 45 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण हेतु अग्रसारित किया गया। बहुउद्देशीय शिविर में 640 लाभार्थियों ने प्रतिभाग कर केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाया।
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने शिविर में समस्त विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया तथा योजनाओं की जानकारी ले रही महिलाओं एवं स्थानीय शिल्पकारों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अधिकारियों को जनता से जुड़े मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने तथा किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं के लाभ से वंचित न रखने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आपदा से संबंधित सभी एस्टीमेट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित इस प्रकार के शिविर स्थानीय जनता को त्वरित एवं प्रत्यक्ष लाभ प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। शिविर के दौरान लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए।
शिविर में राजस्व, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, उद्यान, महिला एवं बाल विकास, विद्युत, जल संस्थान, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, उप जिलाधिकारी कपकोट अनिल चन्याल सहित ब्लॉक प्रमुख भावना शाही, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह शाही सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में 02 जनवरी 2026 को प्राथमिक विद्यालय भनार तोली एवं खुनौली में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


