बागेश्वर – डीएम और विधायक ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा
Bageshwar News : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। मानसून अवधि में अतिवृष्टि से सड़क मार्ग के साथ ही सार्वजनिक,निजी और सरकारी परिसम्पत्तियों को हुए नुकसान का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई और पीडब्ल्यूडी को निर्देश देते हुए कहा कि बन्द सड़क मार्ग को सुचारू करने के लिए मजदूरों एवं मशीनों की संख्या बढ़ाकर तेजी से सड़क मार्ग को आवगामन के लिए सुचारू करें। जिलाधिकारी ने कर्मी और हरसिंघाबगड़ सड़क मार्ग पर हुए भूस्खलन का निरीक्षण करते हुए अधिशासी अभियंताओं को अवरूद्ध सड़क मार्ग को सुचारू करने के लिए समय निर्धारित कर दो दिन के भीतर सड़क मार्ग हर हाल में सुचारू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के प्रभावी रोकथाम के लिए तात्कालिक व दीर्घकालिक प्लान बनाने के भी निर्देश दिए। कपकोट विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की आवगामन की समस्याओं को देखते हुए सड़क मार्ग को खोलने के लिए बड़ी मशीनों को मंगाया गया है। ताकि मलबा को तेजी के साथ हटाया जा सके। पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन से सड़क मार्ग को खोलने में दिक्कत आ रही है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए भूस्खलन की निगरानी के लिए वाचर लगाने को कहा गया है।
इससे पूर्व , कपकोट विधायक सुरेश गड़िया व जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने संयुक्त रूप से कपकोट विकासखंड अन्तर्गत केदारेश्वर मैदान में 98.33 लाख की लागत से बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों व 45 लाख की धनराशि से बनने वाले चिल्ड्रन पार्क के कार्यों का भूमि पूजन किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ सुरक्षा संबंधी व अन्य कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं विधायक सुरेश गड़िया ने कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने की बात करते हुए कहा कि अधिकारियों की कार्यों के गुणवत्ता के प्रति जवाबदेही है। कार्यों में समयबद्धता का ध्यान रखा जाय,ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके।
इस दौरान एसडीएम अनुराग आर्या, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अमित पटेल, पीएमजीएसवाई अमरीश रावत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिधिगण उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें