बागेश्वर- जिला प्रशासन ने कराई पेट्रोल पंपों की जांच , जनता से अपील अफवाहों पर ध्यान ना दें
बागेश्वर। जनपद में डीजल-पेट्रोल की कालाबाजारी व किल्लत की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने जनपद में डीजल-पेट्रोल पंपों की जांच करायी गई। जनपद के विभिन्न पेट्रोल पंपों में 39696 लीटर डीजल तथा 38934 लीटर पेट्रोल पाया गया। विभिन्न पंपों के मैसर्स द्वारा अवगत कराया गया है उनके पंपों में लगभग 65 हजार लीटर आज सांय तक पेट्रोल व डीजल आयेगा।
प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 11 पंपों में से मै. जय अंबे ऑयल्य बागेश्वर में 9 हजार लीटर डीजल व 8453 लीटर पेट्रोल, अशोका फिलिंग स्टेशन बागेश्वर में 16 सौ डीजल व 9 सौ पेट्रोल, कोहली फिलिंग स्टेशन बागेश्वर में 4296 डीजल व 6184 पेट्रोल, बालाजी फ्यूल्स फल्टनियां में 650 डीजल व 2700 पेट्रोल, बागनाथ फ्यूल्स बिलौना में 489 डीजल व 483 पेट्रोल, बजरंग फ्यूल्स आरे में 1255 डीजल व 3766 पेट्रोल, बजरंग ऑयल्स बैजनाथ में 7017 डीजल व 2434 पेट्रोल, मै. परिहार फिलिंग स्टेशन द्यागण में 2324 डीजल व 1597 पेट्रोल, मै. धौलीनाग फिलिंग स्टेशन मुस्योली में 2055 डीजल व8717 पेट्रोल, श्री ईष्ट देव फिलिंग स्टेशन द्वारसों में 2010 डीजल व 28 सौ पेट्रोल, मां भगवती फिलिंग स्टेशन जाजर ऐठान में नौ हजार लीटर डीजल व नौ सौ लीटर पेट्रोल पाया गया।
प्रभारी जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। जनपद में पेट्रोल व डीजल पर्याप्त मात्रा में है। उन्होंने मैसर्स पेट्रोल पंपों को निर्देश दियें कि कालाबाजारी कतई न करें पाये जाने पर कडी कार्रवाई की जायेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें