बागेश्वर:CMO डॉ बीडी जोशी को सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई
बागेश्वर। 30 वर्ष की शासकीय सेवा निष्ठा व लगन के साथ पूर्ण करने के उपरान्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीडी जोशी आज अधिवर्षता आयु पूर्ण होने के उपरान्त सेवानिवृत हुए। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिको ने उनके स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन की नई पारी की बेहतरीन शुरूआत करने हेतु शुभकामनायें दी, और कहा कि डॉ0 जोशी ने अपने कार्यकाल में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण दक्षता के साथ किया गया, जो सभी के लिए प्रेरणादायी है, तथा वर्तमान समय में र्निविवाद शासकीय सेवा का निर्वहन बहुत की आवश्यक है।
इस अवसर पर समस्त स्टॉफ ने बधाई देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में उन्होंने अपनी क्षमताओं के अनुरूप बेहतर कार्य किया और संक्रमण के इस दौर में स्वास्थ्य विभाग के मुखिया के नाते कार्यो का बेहतर ढंग से निष्पादन किया गया, जो इनकी कार्य प्रणाली के साथ साथ वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में इनके योगदान को बेहतरीन रूप में परिभाषित करता है। इस अवसर पर समस्त स्वास्थ अधियकारियों एवं कार्मिको द्वारा डॉ0 जोशी के सेवानिवृत्त होने पर स्मृति चिन्ह, शाल आदि देकर सम्मानित किया गया और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह आशा भी व्यक्त की कि भविष्य में भी विभाग को उनका इसी प्रकार से सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

सेवानिवृत्त के विदाई समारोह कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीडी जोशी ने सभी स्वास्थ अधिकारियों एवं कार्मिको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी का उन्हें पूर्ण सहयोग मिला है, जिसके लिए उन्होने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नव आगन्तुक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीके सैक्सेना, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एनएस टोलिया, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ महेश चन्द्रा, चिकित्सा अधीक्षक काण्डा हरीश पोखरिया, कपकोट वृजेश रावत, चिकित्साधिकाारी डॉ जितेश कुमार, चीफ फार्मासिस्ट पीसी तिवारी, अनुप काण्डपाल पीएस शाही, देवेन्द्र मुस्यूनी, दान सिंह बिष्ट, श्रीमती हेमा तिमारिया, पुष्पा मनराल, नवीन शाही अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें