बागेश्वर- कार में आगजनी और बाइक चोरी का खुलासा ,दो आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस ने चंद घंटों में किया वारदात का खुलासा , चोरी की बाइक भी बरामद
बागेश्वर। गुनाह करने वाला कितना ही शातिर क्यों ना बने, पुलिस की आंखों से बच नही सकता है। ऐसा ही मामला कोतवाली क्षेत्र में हुआ। जहां एक ही रात में एक कार जला दी वहीं एक बाइक की भी चोरी हो गई। जिसके बाद पुलिस पर अपराध बढ़ने का दबाव दिखने लगा। पुलिस ने बिना नामजद सुरागकशी के आरोपियों को चंद घण्टे में गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।
कोतवाली पुलिस ने कार में आग लगाने व बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को चंद घण्टों में ही गिरफ्तार कर लिया है। रात में कार को आग के हवाले कर पास खड़ी एक बाइक को चोरी कर बेचने की कोशिश की गई थी।
जिसे कोतवाल कैलाश नेगी की टीम ने काफी मशक्कत के बाद संदिग्धों से पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया। वही घटना के बाद लोगों में अराजको के खिलाफ रोष था। वही पुलिस पर मामले में जल्द खुलासा करने का भी दबाव था। वही आए दिन क्षेत्र में अराजकता कर रहे युवकों के बारे में गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के बाद चोरी की बाइक को भी झिरोली थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। जहा दोनों को न्यायालय में पेश कर दिया है।
पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने मामले का खुलासा किया। बताया कि पुलिस को 112 नंबर से सूचना मिली की ग्राम खोली अमतोड़ा में एक ऑल्टो कार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर दी है। कार से साथ खड़ी स्कूटी भी इसकी जद में आ गई। इसी दौरान एक सूचना और मिली की थुड़ाई में भी एक कार क्षतिग्रस्त हुई है ,112 नंबर में ही राजकुमार पांडे निवासी थुड़ाई ने बताया कि 22 दिसंबर की रात उनकी मोटर सइाकिल किसी ने चोर कर दी है। एक रात में इतनी घटनाएं होने से लोग दशहत में आ गए। पीड़ितों की तहरीर पर कोतवाली में आईपीसी की धारा 436, 427 बनाम दीपक परिहार व रोहित कुमार निवासी खोली तथा आईपीसी की धारा 379 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
जिसके बाद कोतवाल कैलाश नेगी ने टीम बनाकर घटनास्थल और गांव में संदिग्धों से पूछताछ की। मामले में गहन जांच के बाद घटना के चंद घण्टों में ही घटना के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । घटना में पकड़े गए दो आरोपियों ने चोरी तथा कार को जलाने की बात स्वीकारी ,जहां काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस टीम द्वारा खोली गांव के पास से दीपक परिहार पुत्र मोहन सिंह परिहार तथा रोहित कुमार पुत्र दीवान राम निवासी खोली की निशानदेही पर झिरौली थाना क्षेत्र से मोटर साइकिल बरामद कर ली है। दोनों को न्याायलय में पेश किया जाएगा। सीओ राणा ने बताया कि किसी भी अराजक तत्व को शांति व्यवस्था में बाधा डालने नही दी जाएगी। पुलिस ऐसे अराजको को चिन्हित कर अब ऐसे अराजको के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई करेगी। वही कोतवाली पुलिस द्वारा मामले का जल्द खुलासा करने पर पुलिस को इनाम देने की संस्तुति की बात कही।
आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाल कैलाश नेगी,वरिष्ट उपनिरीक्षक खुशवंत सिंह, गिरीश बजेली, नरेंद्र गोस्वामी आदि मौजूद थे।
- बागेश्वर से योगेंद्र मेहता की रिपोर्ट–
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें