बागेश्वर उपचुनाव : भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशियों का किया ऐलान , देखे इन्हें मिला टिकट
Bageshwar News: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, यह सीट राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के कारण खाली हुई थी।
बीजेपी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने बसंत कुमार को बनाया अपना उम्मीदवार
हीं बागेश्वर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस के उत्तराखंड अध्यक्ष करण महरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा कर दी। आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए बसंत कुमार को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है, इसके बाद अब बागेश्वर में दोनों पार्टियों के बीच में जंग रोचक हो गई है, दरअसल 2022 में कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे रणजीत दास अभी 2 दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हो गए, उनका आरोप था कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को छोड़कर आम आदमी पार्टी से आए नेता को टिकट दे रही है, वहीं बसंत कुमार कांग्रेस में शामिल होने से पहले आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और पूर्व विधायक प्रत्याशी भी। चुनाव की तारीख से पहले ही कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी को बीजेपी में शामिल कराकर बीजेपी पहले ही कांग्रेस को झटका दे चुकी है, ऐसे में इस सीट पर दोनों पार्टियों के बीच काफी रोचक जंग हो गई है।
करीब 1,18,000 मतदाताओं वाली बागेश्वर विधानसभा सीट बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास के निधन से खाली हुई थी, हाल ही में चुनाव आयोग की ओर से इस सीट पर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इस सीट पर 17 अगस्त तक नामांकन होना है, 5 सितंबर को वोटिंग होगी और 8 सितंबर को मतगणना करवाई जाएगी। यह सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें