बागेश्वर: जिले में धूमधाम से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
बागेश्वर। जनपद में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कलैक्ट्रेट कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा संकल्प पत्र दोहराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रदेश वासियों एवं जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी, तथा देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले देशभक्तों, स्वतंत्रा संग्राम सैनियों और वीर शहीदों को नमन किया।

उन्होने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि जिनके संघर्ष से हमें आजादी मिली है हमें उनके पद चिन्हों पर चलकर नये भारत के निर्माण के लिए शपथ लेनी चाहिए कि हम स्वच्छ, गरीबी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त, संम्प्रदायवाद मुक्त, एवं जातिवाद से मुक्त भारत के निर्माण के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमें जनता की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहना चाहिए तथा अपने दायित्वों का निर्वहन इर्ंमानदारी एवं सत्यनिष्ठा से करने के साथ ही जनपद के विकास के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि आज हम जिस पद पर भी कार्यरत हैं वहां रहते हुए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता के पावन अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि समाज की कुरीतियों एवं बुरार्इयों को दूर करते हुऐ आदर्शो एवं मूल्यो की न केवल स्थापना करें बल्कि उनका अनुपालन करना भी सुनिश्चित करें जिससे समाज के गरीब व वंचित व्यक्तियों को भी विकास की मुख्य धारा से जोडा जा सकें। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि वर्तमान में सभी को अपने अधिकारो के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को पहचानने की आवश्यकता है, ताकि हम सब मिलकर एक बेहतर समाज एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकें।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने ध्वजा रोहरण किया गया। सीएमओ कार्यालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा ने ध्वजा रोहरण किया गया तथा तहसील परिसर बागेश्वर में उप जिलाधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी ने ध्वजा रोहरण किया गया। इसके साथ ही सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में प्रात: 09:00 बजे ध्वजा रोहण किया गया। इस अवसर पर प्रात: 05:30 बजे प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी के.एन. तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, मुख्य पशु चिकत्साधिकारी डॉ उदय शंकर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, जिला आबकारी अधिकारी गोविन्द सिंह मेहता सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या ने किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें