बागेश्वर- पेनल्टी शूटआउट में रुद्रपुर को हरा दिल्ली ने जीता फाइनल मुकाबला: Video

- दिल्ली की टीम ने 4-3 से जीता फाइनल मुकाबला
- पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंचा फाइनल मैच
- निर्धारित समय में कोई भी टीम नहीं कर पाई गोल
जिलाधिकारी ने खेल प्रतिभा निखारने के लिए विशेष प्रयास की कही बात।
Bageswar News: फ्रैंड्स क्लब के तत्वावधान में यहां आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबला कॉर्बेट क्लब रुद्रपुर तथा भाटिया क्लब दिल्ली के मध्य खेला गया। निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। आयोजकों ने पैनल्टी शूटआउट का सहारा लिया। इसमें भाटिया क्लब दिल्ली ने 4-3 से मुकाबला जीत लिया। विजेता टीम को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने पुरस्कार बांटा।
नुमाईशखेत मैदान में चल रही प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हो गया है। रविवार की शाम तीन बजे से फाइनल मुकाबला खेला गया। मैच देखने के लिए पूरा मैदान दर्शकों से भरा रहा। फाइनल मुकाबला कॉर्बेट क्लब तथा भाटिया फुटबॉल क्लब दिल्ली के मध्य खेला गया। पहला हाफ काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन एक दूसरे की रक्षा पंक्ति को नहीं भेद पाए। दूसरे हाफ में दिल्ली के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने विपक्षी टीम पर पूरा दबाव बनाया, लेकिन बॉल को गोल पोस्ट के अंदर नहीं डाल पाए। इस तरह निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। इसके बाद आयोजकों ने पेनाल्टी शूटआउट कराने का निर्णय लिया। इसमें दिल्ली की टीम ने 4-3 से मुकाबला जीत लिया। दिल्ली के अंकित को बेस्ट गोलकीपर व रोहित को मैन ऑफ द टूनार्मेंट चुना गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से आने वाले खिलाड़ियों को लाभ मिलता है। उन्हें बेहतर तकनीक सीखने का मौका मिलता है। प्रायोजक अम्बिका टीवीएस के ऑनर किशोर कपूर ,मन्नू कपूर ने बताया कि देश प्रदेश में जिले का नाम पहुँचे इसके लिए बेहतर प्रबंधन से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ एक लाख तथा उपविजेता को 50 हजार की नगद धनराशि दी गई। सचिव कमल साह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। शांतिपूर्ण प्रतियोगिता संपन्न होने पर उन्होंने सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया। संचालन महेश पंत ने किया। इस मौके पर राजेंद्र प्रकाश साह, नवीन चंद्र साह, रमेश तिवारी, जीवन जोशी, किसन सोनी, मोनू कपूर,आदि मौजूद रहे।
- बागेश्वर से योगेंद्र सिंह मेहता की रिपोर्ट—-


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें