Uttarakhand: अपडेट, पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार हुआ बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी

दोनों घुटनों में लगी गोली
Udham Singh Nagar News- उधम सिंह नगर जिले के बहुचर्चित बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है, इस दौरान जवाबी फायरिंग में आरोपी बदमाश के दोनों घुटनों पर गोली लगी है। वही मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह को पंजाब के तरन तारण से गिरफ्तार कर विशेष टीम उधम सिंह नगर ला रही थी। इसी दौरान काशीपुर में kvr हॉस्पिटल के पास हाइवे कोतवाली क्षेत्र में जिस वाहन से पुलिस कर्मी और सरबजीत आ रहे थे
उसका टायर फट गया और वाहन सड़क से नीचे गिरकर पलट गया। मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी सरबजीत सिंह पुलिस की पिस्टल लेकर गेहूं के खेत में घुस गया। आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया, पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्रवाई में आरोपी सरबजीत के दोनों पैरों पर गोली लग गई, जबकि तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। सभी को काशीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा हैं।
आरोपी पर है दो लाख का इनाम
एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बताया कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह पर दो लाख रुपये का इनाम था। इसकी कई बार सूचना प्राप्त हुईं लेकिन वह बार-बार स्थान बदलता रहा।
पुख्ता सूचना मिली कि वह तरनतारन में छिपा है। इसके बाद नानकमत्ता थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम भेजी गई। मंगलवार रात एक बजे सरबजीत को गिरफ्तार कर लिया गया था।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें