Baba Tarsem Singh: कौन थे बाबा तरसेम सिंह? नानकमत्ता में हुए हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। मामले को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार का बयान सामने आया है। डीजीपी ने कहा की मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसियों से भी संपर्क किया जा रहा है।
गोली मारकर फरार हुए आरोपी
उधमसिंह नगर के गुरुद्वारे में बाइक पर आए हमलावर ने नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि आज सुबह 7 बजे के आसपास घटना की सूचना मिली थी।
मामले को बताया DGP ने गंभीर
गुरुवार सुबह 6:15 से 6:30 के बीच दो नकाबपोश हमलावर नानकमत्ता गुरुद्वारे में घुस गए और कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी। डीजीपी ने मामले को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एसएसपी और डीआइजी कुमाऊं भी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से जानकारी ली जा रही है।
SIT करेंगी मामले की जांच
डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इसमें एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारी शामिल हैं। एसटीएफ को इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने को कहा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
केंद्रीय एजेंसियों से किया जा रहा संपर्क : डीजीपी
डीजीपी ने कहा हमें न केवल हमलावरों की पहचान करनी है, बल्कि इस हत्या के पीछे की बड़ी साजिश की भी पहचान करनी है। डीजीपी ने कहा कि मामले से संबंधित उपयोगी जानकारी हमारे साथ साझा करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से भी संपर्क किया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कौन थे बाबा तरसेम सिंह
बाबा तरसेम सिंह लंबे समय से उधमसिंह नगर जनपद अंतर्गत श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे। वो समाज सेवा से भी जुड़े थे, स्थानीय स्तर पर उन्होंने जनसेवा से संबंधित कई काम किए थे। गुरुद्वारे में कार सेवा की तमाम जिम्मदारियों की देखभाल करते थे। बाबा तरसेम सिंह लंबे समय से श्री नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस गुरुद्वारे के पुनर्निर्माण में अपने पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। वह गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में कार सेवा की देखरेख की सारी जिम्मेदारी निभाते थे। गुरुद्वारे की तरफ से किसी तरह की आपदा के दौरान लंगर और राहत सामग्री पहुंचाने का काम भी किया जाता है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी घटनास्थल पर डटे
नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा कार प्रमुख बाबा तरसेम की अज्ञात बाइक सवारों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बाइक सवार दोनो हत्यारों की फोटो व वीडियो किए जारी कर दिए है। खुद जिले के एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी जहां वारदात स्थल पर पहुंच के हत्याकांड खुलासे को लेकर पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। वही घटनास्थल पर पुलिस की डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी अपनी जांच कर चुकी है।
जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी के अनुसार पुलिस टीमें बाइक सवार हत्यारों की शिनाख्त में जुटी हुई है। कुल आठ अलग अलग पुलिस टीम हत्याकांड के खुलासे में लगी हुई है।
इसके अलावा रुद्रपुर काशीपुर एसओजी एसटीएफ, एएनटीएफ टीमें भी हत्याकांड खुलासे में लगाई गई है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी खुद मौके पर पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा निर्देशित दे रहे है । एसएसपी के अनुसार डीजीपी अभिनव कुमार स्वयं ही हत्याकांड की ले रहे अपडेट ले रहे है।
इसके साथ ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हत्यारों की सीसीटीवी फुटेज व फोटो जारी कर उन्हे चिन्हित करने की सभी लोगो से करी अपील की है। एसएसपी के अनुसार बाबा तरसेम सिर्फ धर्म गुरु ही नही थे वरन नानकमत्ता आसपास क्षेत्र के बड़े गार्जन भी थे। इसलिए हत्यारो ने मानवता भी यह हमला किया है।
एसएसपी के अनुसार उधम सिंह नगर जनपद के क्राइम एक्सपर्ट इंस्पेक्टर एसओ हत्याकांड के खुलासे में लगाए जा रहे है। दोनो हत्यारे जो पगधारी है उनका वीडियो में साफ हुलिया दिख रहा है। इसलिए पुलिस की पहली प्राथमिकता उन्हे जल्द चिन्हित कर उन्हे गिरफ्तार करना है।
जबकि दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी धार्मिक धर्मगुरु हत्याकांड के बाद है एलर्ट मोड़ पर आ गया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस व प्रशासन पूरी नजर इस मामले में बनाए हुए है। हत्याकांड का बड़ा मामला होने की वजह से पुलिस मुख्यालय से भी इस मामले पर पुरी नजर बनाए गई है। फिलहाल सुबह सुबह नानकमत्ता क्षेत्र में डेरा कार प्रमुख बाबा तरसेम के हत्याकांड के बाद यह बड़े सवाल कोंध रहे है की हत्याकांड के पीछे हत्यारो ने रंजिश के पीछे इस आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है या हत्याकांड की कोई अन्य वजह है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें