उत्तराखंड- ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुए बाबा केदार , 6 माह तक यहीं पर भक्तों को देंगे दर्शन
रुद्रप्रयाग। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में विराजमान हो गई। इस स्थान पर भगवान केदारनाथ की शीतकाल में छह माह तक पूजा अर्चना की जाएगी। डोली के ऊखीमठ पहुंचने पर भारी संख्या में भक्तों ने प्रतिभाग किया। शनिवार को गुप्तकाशी से बाबा केदार की डोली का ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ पहुंचने पर सैकड़ों भक्तों द्वारा भोले के जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया गया। गुरुवार को केदारधाम के कपाट बंद होने के बाद डोली रवाना हुई थी, जिसके बाद रामपुर और गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम के बाद तीसरे दिन ओंकारेश्वर मन्दिर में पहुंची। शनिवार को प्रातः साढ़े आठ बजे विश्वनाथ मंदिर में भगवान की पंचमुखी भोग मूर्ति की विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाया गया। जिसके बाद मंदिर की परिक्रमा व विश्वनाथ मंदिर के पुजारी शशिधर लिंग द्वारा आरती करने पर नौ बजे डोली ओंकारेश्वर मन्दिर के लिए रवाना हुई।
गुप्तकाशी, भैंसारी, विद्यापीठ, जैबरी होते हुए डोली साढ़े बारह बजे ओंकारेश्वर मन्दिर में पहुंची। जहां पर मांगलिक गीतों, फूल मालाओं व अक्षत से ग्रामीणों ने डोली का भव्य स्वागत किया गया। बाबा केदारनाथ की डोली ने ओंकारेश्वर मंदिर की एक परिक्रमा की जहां पर पुजारी शिवलिंग व वागेशलिंग द्वारा कपूर आरती की गई। भगवान की भोगमूर्ति को ओंकारेश्वर मन्दिर के पुजारी शिवलिंग द्वारा गर्भगृह में विराजमान किया गया। दूसरी ओर गद्दी स्थल में केदारनाथ की पंचमुखी डोली पर स्थित स्वर्ण मुकुट को परम्परानुसार रावल भीमाशंकर द्वारा धारण किया गया। जहां पर वेदपाठी यशोधर सेमवाल, विश्वमोहन जमलोकी, नवीन मैठाणी, मृत्युंजय हीरेमठ द्वारा पुजारी टी गंगाधर लिंग के छह माह के निर्विघ्नतापूर्वक पूजा संकल्प के पूरा होने पर पूजा अर्चना की गई। वहीं बम बम भोले व जय बाबा केदारनाथ के जयकारों के साथ वातावरण शिवमय हो गया। मराठा रेजिमेंट के बैंड की धुनों पर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का स्वागत किया। अब शीतकाल में बाबा केदारनाथ के दर्शन श्रद्धालु ओंकारेश्वर मंदिर में करेंगे। डोली आगमन पर ओंकारेश्वर मंदिर में केदार महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महिला मंगल दलों द्वारा पौराणिक माँगलगीतों की प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, वीरेन्द्र असवाल, प्रदीप बगवाड़ी, पुजारी गुरुलिंग, वागेश लिंग, शिवलिंग, पूर्व जिपंअ चंडी प्रसाद भट्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, रमेश चन्द्र तिवारी, राजकुमार नौटियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, रघुवीर पुष्पवान, युद्धवीर पुष्पवान, विदेश चन्द्र शैव, संदीप पुष्पवान, कमल त्रिवेदी, राजकुमार तिवारी, अंकित सेमवाल, प्रकाश रावत आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें