चंपावत – आपदा की घड़ी में सीएम धामी मदद को आए आगे , घायल महिला को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स
Champawat News: जनपद में हुई अत्यधिक वर्षा/अतिवृष्टि के कारण जनपद के तहसील लोहाघाट के ग्राम फाफर की महिला गीता देवी पत्नी डूंगर सिंह का आपदा में हाथ कट गया।
जिसका संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए व सड़क मार्ग में लगातार आ रहे मलबे के कारण मार्ग बंद होने की वजह से आवाजाही प्रभावित होने के कारण इस आपदा की घड़ी में महिला के त्वरित व बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत महिला के उपचार के लिए प्रशासन द्वारा सर्किट हाउस हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से इमरजेंसी इवेकेशन अंतर्गत एयर एम्बुलेंस से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।
महिला को शनिवार अपराह्न सर्किट हाउस हेलीपैड से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। वहीं महिला के परिजनों व ग्रामीणों ने आपदा की इस घड़ी में मदद के लिए मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया है।
वहीं मुख्यमंत्री ने जनपद के सभी अधिकारियों को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में जैसे ही आपदा को लेकर कोई भी सूचना आए तो उस पर तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं आम लोगों के जान-माल की सुरक्षा हेतु हर संभव एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में उससे प्रभावी तरीके से निपटा जाए। मार्ग बाधित होने पर तत्काल उसे खुलवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संभावित आपदा के दृष्टिगत सभी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, खाद्य तथा मेडिकल टीम को हर स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी आपसी सामंजस्य बनाते हुए हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
श्री धामी द्वारा जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे से जिले में हो रही लगातार बारिश के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जनपद के मैदानी क्षेत्र टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र में जल भराव की स्थिति के मध्यनजर एतियातन सतर्कता बरती जाए। बंद सड़क मार्ग को त्वरित रिस्पांस देते हुए खोला जाए। जहां विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं जिससे विद्युत सेवा बाधित हो रही है उसमें तुरंत कार्यवाही करते हुए विद्युत पोलों को सही कर उनमें विद्युत स्टोरेज कराई जाए। प्रभावितों तथा जो लोग मार्ग में फंसे हैं उनके जलपान भोजन/जल पान तथा रैन बसेरों में रहने की व्यवस्था आदि की जाए।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि एनएच में लगातार मलवा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। सड़क मार्ग बंद होने पर उन्हें तत्काल खोले जाने हेतु जेसीबी व लोडर आदि मशीनों के साथ ही ऑपरेटर एवम कार्मिकों की भी तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने अवगत कार्य की जनपद में फंसे लगभग डेढ़ सौ लोगों की व्यवस्था रैन बेसरों में की गई है। जहां उनके भोजन/ जलपान आदि की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद की समस्त तहसीलों में आपदा कंट्रोल रूम 24*7 की तर्ज पर क्रियाशील है। तथा सभी अधिकारी कर्मचारी अलर्ट मोड में है तथा किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत रिस्पांस किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने भारी बारिश से जिले में हुए नुकसान की भी जानकारी व किए जा रहे राहत व बचाव कार्यों के बारे में अवगत कराया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें