उत्तराखंड- देवभूमि का एक और लाल देश सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त, सीएम धामी ने जताया शोक
परिवार में मचा कोहराम- क्षेत्र में शोक की लहर
Uttarkashi News: लेह लद्दाख से उत्तराखंड के लिए दुखद खबर आ रही है लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तरकाशी जिले के तहसील बड़कोट सरनौल निवासी सैनिक श्रवण चौहान की अचानक तबियत बिगड़ने से वीरगति को प्राप्त हो गए हैं, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं उनके बलिदान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार श्रवण कुमार चौहान पुत्र शूरवीर सिंह चौहान भारतीय सेना की 14 गढ़वाल राइफल्स में लेह -लद्दाख बॉर्डर पर तैनात थे। उनका गुरुवार को अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया और सेना ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ पहुंचा है। चंडीगढ़ से भारतीय सेना की एंबुलेंस से सड़क मार्ग होते उनके पैतृक गांव सरनौल पार्थिव शरीर लाया जा रहा है। इधर इस दुखद समाचार से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है।
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा ‘लेह लद्दाख में मां भारती की सेवा करते हुए विधानसभा यमुनोत्री के ग्राम सरनौल निवासी वीर श्रवण चौहान के बलिदान होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। राष्ट्र की रक्षा हेतु दिया गया आपका सर्वोच्च बलिदान अविस्मरणीय है। विनम्र श्रद्धांजलि !’
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें