उत्तराखंड- राज्य में छठ महापर्व पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सरकार ने छठ पूजा पर 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस दिन पूर्व में घोषित निर्बंधित अवकाश को संशोधित करते हुए (कोषागार एवं उपकोषागार) को छोड़कर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। राज्यपाल की ओर से इसकी मंजूरी दे दी गई है।

बता दें कि उत्तराखंड में पूर्वोत्तर राज्यों के लोग अच्छी खासी तादाद में मौजूद हैं. ऐसे में बीते सालों से छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहता है. ऐसे में इस साल भी उत्तराखंड शासन में छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है.

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें