Uttarakhand: छुट्टी की घोषणा, यहां डीएम ने दो दिन स्थानीय अवकाश किया घोषित
डीएम ने छरडी व अनवष्टका (नवमी श्राद्ध) का स्थानीय अवकाश घोषित किया
डीएम बागेश्वर अनुराधा पाल ने जारी किया आदेश
Bageshwar News: उत्तराखंड के बागेश्वर से बड़ी खबर आ रही है। बागेश्वर डीएम ने दो दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जिसका आदेश जारी किया गया है। यह अवकाश बैकों, कोषागार व उपकोषागारों में प्रभावी नहीं होगा।
मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल ने दो दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। ये अवकाश उन्होंने मैनुवल ऑफ गवर्नमेंट आडर्स में दिये गये अधिकार के तहत किया है। बताया जा रहा है कि यहां 26 मार्च छरडी व 25 सिंतबर अनवष्टका (नवमी श्राद्ध) का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश बैकों, कोषागार व उपकोषागारों में प्रभावी नहीं होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें