Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में पटवारी वैभव प्रताप गिरफ्तार

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एसआईटी ने इस मामले में पटवारी वैभव प्रताप कि भूमिका संदिग्ध मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि लगातार यह माँग जनता की ओर से भी उठ रही थी कि हत्याकांड में पटवारी की भूमिका की जांच की जाए। मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के लिए ips p renuka devi कि अगुवाई में एक sit टीम बनाई है जो कड़ी दर कड़ी जोड़कर जांच कर रही है। अब इस मामले मे पटवारी की गिरफ्तारी की खबर है। उसे पहले ही ससपेंड किया जा चुका है। सूत्रों का कहना है कि जल्द कुछ और बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले की जांच कर रही SIT ने पटवारी वैभव प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है। वैभव कुमार को एसआईटी ने शुक्रवार सुबह हिरासत में लिया था और उससे पूछताछ की जा रही थी।
सूत्रों के अनुसार यमकेश्वर तहसील के उदयपुर पल्ला-2 पट्टी के राजस्व उपनिरीक्षक वैभव कुमार को देर रात एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। वैभव कुमार से दिनभर हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही थी। वैभव को इस केस में संदिग्ध भूमिका के आरोप में अरेस्ट किया गया है। वैभव पर आरोप है कि उसकी मुख्य आरोपियों से नजदीकियां रही हैं। वह पुलकित आर्य के रिजोर्ट में आया जाया करता था, सबकुछ पता होने के बावजूद उसने रिजोर्ट की गैरकानूनी गतिविधियों पर आंखे मूंद रखी थी। अंकिता केस में भी उसे सबकुछ पता था, बावजूद इसके वह अंकिता के पिता की रिपोर्ट लिखने से कतराता रहा और 20 सितंबर को छुट्टी पर चला गया। पटवारी वैभव कुमार इस मामले में कई राज खोल सकता है जो केस के लिए अहम साबित होंगे।
चीला नहर से मोबाइल बरामद
ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड में सर्च अभियान के दौरान चीला नहर के पास एक मोबाइल बरामद हुआ है। इसे जांच के लिए फरेंसिक लैब में भेजा गया है। अभी तक जांच कर रही एसआईटी को अंकिता का मोबाइल नहीं मिला है। अगर यह मोबाइल अंकिता का हुआ तो एसआईटी को कई अहम सुराग मिल सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें