अंकिता हत्याकांड: पुलकित समेत तीनों आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर, संपत्ति भी होगी जब्त ,पढ़ें पूरी अपडेट

Ankita Murder Case: उत्तराखंड– अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश है। ऐसे में हत्यारोपी पुलकित आर्य पर पुलिस और अधिक शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। उसका यह अकेला अपराध नहीं है। इससे पहले उस पर धोखाधड़ी के मामले भी दर्ज हैं। इनमें से एक हरिद्वार में दर्ज है। अब पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेगी। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अंकिता हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपित रिसार्ट के स्वामी पुलकित आर्या, प्रबंधक सौरभ भाष्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलकित बेहद बेहद शातिर है।
मुकदमे में अन्य दोनों आरोपियों को भी शामिल किया जाएगा। फिलहाल पुलिस उसके खिलाफ सबूत एकत्र करने में जुटी हुई है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि एसआईटी पुलकित व अन्य दो आरोपियों के खिलाफ सुबूत जुटाने में लगी हुई है।
पुलिस को पुलकित के कई और कारनामों का पता चला है। इसके लिए एक अलग से टीम बनाई गई है। यह टीम उससे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। उस पर हरिद्वार में एक धोखाधड़ी का मुकदमा भी विचाराधीन है। दऐसे में उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। दोनों आरोपियों को भी इसकी गैंग का सदस्य बनाया जाएगा।
वहीं पुलकित के रिजॉर्ट के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। उसने कितनी अवधि में किस स्रोत से पैसा इकट्ठा किया। यदि उसकी अवैध संपत्तियां सामने आती हैं, तो गैंगस्टर के तहत उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
- उत्तराखंड – अंकिता भंडारी मर्डर केस –
पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिसार्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को एसआइटी को मिल गई
शरीर पर पांच जगह मिले चोट के निशान
रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर पांच जगह चोट के निशान होने का उल्लेख है, साथ ही मौत का कारण पानी में डूबना और दम घुटना बताया गया है। मृतका के साथ दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है। फिर भी संदेह दूर करने के लिए सैंपल को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
- रिसार्ट के स्टाफ के बयान दर्ज
मृतका के स्वजन पोस्टमार्टम के बाद से ही रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे, देर शाम उन्हें भी यह रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गई। इस बीच मामले की जांच कर रही एसआइटी ने रिसार्ट पहुंचकर वहां के स्टाफ के बयान दर्ज किए। घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए।
- आरोपितों को रिमांड पर लेने की तैयारी
हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्या सहित गिरफ्तार तीनों आरोपितों को एसआइटी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए मंगलवार को अदालत में अर्जी दाखिल की जा सकती है।
पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखंड के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता की हत्या का आरोप रिसार्ट के स्वामी पुलकित आर्या, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता पर है। उन्होंने 18 सितंबर को अंकिता को जिंदा चीला नहर में फेंक दिया था। अंकिता के जम्मू निवासी एक दोस्त की सूचना पर यह मामला खुला।
- चीला बैराज से बरामद किया था अंकिता का शव
पुलिस ने शनिवार को चीला बैराज से अंकिता का शव बरामद किया था। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर स्वजन और गांव के सैकड़ों लोगों ने रविवार को छह घंटे तक बदरीनाथ हाईवे जाम किया था। तब तक उन्होंने शव का अंतिम संस्कार भी नहीं किया।
- एम्स के चार डाक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
मुख्यमंत्री की अपील के बाद देर शाम दाह संस्कार किया गया। अंकिता के शव का पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश के चार डाक्टरों के पैनल ने किया था। सोमवार शाम को विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट एसआइटी को मिल गई।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना और डूबना बताया गया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मृतका के स्वजन के साथ भी साझा कर दी गई है।
एसआइटी ने कुछ और साक्ष्य जुटाए
डीजीपी ने बताया कि एसआइटी ने सोमवार को घटनास्थल पहुंचकर कुछ और साक्ष्य जुटाए हैं अब तक उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल, सीडीआर और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य का गहनता से विश्लेषण किया जा रहा है। रिसार्ट के स्टाफ से पूछताछ की गई है।
- रिसार्ट में ठहरने वाले मेहमानों की सूची प्राप्त की
- एसआईटी ने जांच की शुरू
एसआईटी प्रभारी द्वारा एसआईटी सदस्यों के साथ मिलकर घटनास्थल पर पंहुचकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर लिया गया है. मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एम्स से प्राप्त करके परिजनों को दिखा दी गई है। घटनास्थल से सभी भौतिक साक्ष्यों के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर आदि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य प्राप्त करके गहनता से विश्लेषण कर अध्ययन किया जा रहा है।
एसआईटी (SIT) की ओर से कहा गया कि मामले के मुख्य गवाहों, रिसॉर्ट कर्मियों से पूछताछ जारी है, फॉरेन्सिक टीम द्वारा पहले ही घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है. रिसॉर्ट में घटना के दिन ठहरने वाले गेस्ट की सूची प्राप्त करके गहनता से विवेचना की कार्यवाही की जा रही है. अभियुक्तों से महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त करने के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
रिसार्ट में घटना के दिन ठहरने वाले मेहमानों की सूची प्राप्त कर ली गई है। इनसे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्यों को क्रास चेक करने के लिए आरोपितों को रिमांड पर लिया जाएगा। एसआइटी प्रभारी डीआइजी पी रेणुका देवी को लक्ष्मण झूला में कैंप करने को कहा गया है।
- अंकिता हत्याकांड: SIT द्वारा प्रेषित प्रेस रिलीज. कहा -पोस्टमार्टम रिपोर्ट परिजनों को सौंप दी है
जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजस्व पुलिस क्षेत्र पट्टी उदयपुर पल्ला नम्बर 2, तहसील यमकेश्वर क्षेत्रान्तर्गत रिजॉर्ट में अंकिता भण्डारी की हत्या से सम्बन्धित प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत दिनांक 24 सितम्बर 2022 को सुश्री पी0 रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में एस0आई0टी0 गठित की गई। विवेचना से सम्बन्धित समस्त विवेचनात्मक कार्यवाही, साक्ष्यों का त्वरित संकलन करने हेतु एस0आई0टी0 को लक्ष्मणझूला में कैम्प करने हेतु निर्देशित किया गया है।
एस0आई0टी0 प्रभारी द्वारा एस0आई0टी0 सदस्यों के साथ मिलकर घटनास्थल पर पंहुचकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर लिया गया है। मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट एम्स से प्राप्त करके परिजनों को दिखा दी गई है। घटनास्थल से सभी भौतिक साक्ष्यों के साथ-साथ सी0सी0टी0वी0 फुटैज, मोबाइल सीडीआर आदि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य प्राप्त करके गहनता से विश्लेषण कर अध्ययन किया जा रहा है। प्रकरण के मुख्य-मुख्य गवाहों, रिजॉर्ट कार्मिकों से पूछताछ जारी है। फॉरेन्सिक टीम द्वारा पहले ही घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। रिजॉर्ट में घटना के दिन ठहरने वाले गेस्ट की सूची प्राप्त करके गहनता से विवेचना की कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों से महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त करने हेतु पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें