Uttarakhand News : वनाग्नि नियंत्रण के लिए इन 10 अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी , देखें आदेश
देहरादून। राज्य में वनाग्नि बढती घटनाओं को नियंत्रण में करने को लेकर विभागीय सहयोग एवं समन्वय को सुदृढ करते हुए वन विभाग मुख्यालय पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं अब आग की घटनाओं को नियंत्रण में करने के लिए 10 नोडल अधिकारियों के रूप में प्रमुख वन संरक्षक हाॅफ उत्तराखंड डॉक्टर धनंजय मोहन ने आदेश जारी किए है।
जारी आदेश के मुताबिक मा० मुख्यमंत्री जी, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में दिनांक 04.05.2024 को वनाग्नि नियंत्रण / रोकथाम हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया है कि वनाग्नि सत्र 2024 में वनाग्नि से अतिप्रभावित जिलों में वनाग्नि घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण जिला स्तर पर आवश्यकतानुसार उपलब्ध हो रहे अन्य विभागीय सहयोग एवं समन्वय को सुदृढ़ करने हेतु वन विभाग मुख्यालय पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया जाये।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में निम्नलिखित वरिष्ठ अधिकारियों को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें