Uttarakhand News: घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला , परिवार में कोहराम
ग्रामीणों ने वन विभाग से की गुलदार को पकड़ने की मांग
Phori Garhwal News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां जंगल में घास लेने गई एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। घटना से मृतक महिला के परिजनों में जहां कोहराम मचा है वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नौर में एक महिला घास लेने गई थी। इसी दौरान, गुलदार ने उनपर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि घटना आज सुबह नौ बजे की है। नौर गांव निवासी लक्ष्मी देवी पुरी (55) पत्नी स्व. राजेंद्र पुरी जंगल में घास जंगल में घास लेने जा रही थी। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। हमले में लक्ष्मी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। सूचना पर वन विभाग की टीम गाँव पहुंची है। ग्रामीणों ने गुलदार को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।
ज्ञात हो कि प्रदेश में मानव-वन्यजीव संघर्ष में इस वर्ष अब तक 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 13 लोगों की जान गुलदार ने ली है। Phori Garhwal News , पौड़ी न्यूज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें