Uttarakhand News : भारतीय सेना का हिस्सा बने 989 अग्निवीर , सोमनाथ मैदान में ली देश सेवा की शपथ
रानीखेत के सोमनाथ मैदान में हुई भव्य पासिंग आउट परेड
अल्मोड़ा। रानीखेत के कुमाऊं रेजीमेंट मुख्यालय में निकले 989 अग्निवीरों के कदम देश सेवा के लिए सरहदों की तरफ बढ़े हैं। 31 हफ्ते की कठिन ट्रेनिंग के बाद इन अग्निवीरों ने पासिंग परेड में शामिल होकर देश की रक्षा का संकल्प लिया। अग्निवीरों के इस तीसरे बैच की ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने सलामी ली। परेड के बाद सभी अग्निवीर खुशी से झूम उठे।
रानीखेत के सोमनाथ मैदान में शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा। यहां अग्निवीरों के तीसरे बैच की पासिंग परेड हुई, जिसे लेकर उनमें खासा उत्साह नजर आया। 989 अग्निवीरों ने कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा की स्वरलहरियों के बीच हुई भव्य पासिंग परेड में मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने मार्च पास्ट की सलामी ली और अग्निवीरों का हौसला बढ़ाते हुए तत्परता से देश सेवा में जुटने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सेना का जीवन किसी तपस्या से कम नहीं है और सेना के लिए देश सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं है। कुमाऊं रेजिमेंट के नाम देश का पहला सर्वोच्च सम्मान है। उन्होने कहा कि देश सेवा का जज्बा लिए युवाओं ने अग्निवीर बनने का निर्णय लिया जो गौरव की बात है। उन्होंने सेना में जाने को प्रेरित करने के लिए अग्निवीरों के परिजनों का आभार जताया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने बताया कि अब ये अग्निवीर थल सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा करेंगे। जिससे सेना की ताकत और बढ़ेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें