अल्मोड़ा- डीएम ने कोविड टेस्टिंग व वैक्सीनेशन बढ़ाने के दिए निर्देश
अल्मोड़ा – जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड टैस्टिंग व वैक्सीनेशन को एक अभियान चलाकर बढ़ाने के निर्देश दिये है। कलेक्ट्रेट में हुई बैठक के दौरान उन्होंने वर्तमान में कोरोना के ओमिक्रान वैरिएन्ट के दृष्टिगत कोरोना टैस्टिंग बढ़ाने व वैक्सीनेशन से छूटे हुए लोगों के कोविड टीकाकरण पर जोर देने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बुखार, खॉसी व सांस की तकलीफ से सम्बन्धित बीमारियों का ईलाज कराने आ रहे मरीजों का अनिवार्य रूप से कोविड जॉच की जाय इसके लिए उन्होंने पर्ची काउन्टर पर ही टैस्टिंग टीम को तैनात करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन में और गति लाने के निर्देश दिये। न्याय पंचायतवार रोस्टर बनाकर उसमें टीमों की तैनाती करने के साथ ही वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये। उन्होंने दैनिक रूप से कोविड वैक्सीनेशन व कोरोना टैस्टिंग की रिर्पोट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कालेज के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों में संज्ञान में आ रहा है कि मेडिकल कालेज में उपकरण होने के बावजूद उनका संचालन नहीं हो रहा है इस पर उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज को निर्देशित किया कि उपकरण हेतु जो जरूरी आवश्यकतायें है उन्हें पूर्ण करते हुए उनका संचालन करना सुनिश्चित करें साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया जाय। इस बैठक में प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 सी0पी0 भैसोड़ा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
16 दिसंबर को मनाया जाएगा विजय दिवस
अल्मोड़ा – जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ0प्रा0) ने बताया कि विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी 16 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10ः30 बजे शहीद स्मारक छावनी क्षेत्र (ईदगाह के समीप) विजय दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण इस वर्ष विजय दिवस समारोह का आयोजन सीमित संख्या में किया जायेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें