अल्मोड़ा: बिजली के पोल से टकराई मारुति वैन , चालक की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां जिले के सोमेश्वर में एक तेज रफ्तार मारुति वैन बिजली के खंभे से जा टकराई इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बुधवार की देर रात रानीखेत मोटर मार्ग पर एक मारुति वैन धोनीगाढ़ के समीप बिजली के पोल से टकरा गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आपातकालीन एंबुलेंस 108 से घायल वाहन चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक की पहचान सोमेश्वर के पल्यूड़ा गांव निवासी रमेश कुमार (45)पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें