Almora: सात दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

अल्मोड़ा। नोडल प्रशिक्षण, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी द्वाराहाट संदीप वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि आज दिनांक 03 मार्च, 2025 को खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत प्रतिभाग करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न खेलों यथा कबड्डी, बाॅलीबाल, फुटबाल एवं बैडमिंटन खेलों में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु 07 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बबीता भाकुनी, ब्लाक प्रमुख हवालबाग एवं खण्ड विकास अधिकारी सुन्दर सिंह दरयाल के कर कमलों द्वारा किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में विकाखण्ड धौलादेवी, हवालबाग, द्वाराहाट, ताडीखेत, भैसियाछाना, स्याल्दे, चैखुटिया के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है जिनका पंजीकरण सूचना बनने तक किया गया। उक्त कार्यक्रम में सहायक नोडल अशोक कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकासखण्ड धौलादेवी, खेल प्रशिक्षक मनमोहन, जगदीश, सूरज, मनोज, शिवराम, कमलाकान्त, विभिन्न विकासखण्डों के पी0आर0डी0 स्वयंसेवक, चिकित्सा विभाग एवं खेल विभाग के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें