चंपावत – जिले के सभी सड़क मार्ग यातायात हेतु पूर्णत: सुचारू

Champawat News- जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार लगातार की जा रही निगरानी एवं प्रशासनिक प्रयासों के फलस्वरूप जनपद चम्पावत के सभी प्रमुख एवं आंतरिक सड़क मार्ग यातायात हेतु पूर्णतः सुचारु हैं।
लोक निर्माण विभाग एवं संबंधित एजेंसियों की टीमों द्वारा मार्गों की नियमित सफाई, मलबा हटाने तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी रखी जा रही है। प्रशासन ने बताया कि वर्तमान में जनपद के भीतर कहीं भी मार्ग अवरुद्ध नहीं है तथा सभी सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह खुली हुई हैं।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि “भारी वर्षा अथवा भूस्खलन की स्थिति में किसी भी मार्ग के प्रभावित होते ही त्वरित कार्रवाई कर मार्ग को शीघ्र सुचारु बनाया जाए।”
साथ ही, जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें, ताकि शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
चम्पावत शहर के आबादी भाग में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढों की मरम्मत का कार्य तेज़ी से जारी
चंपावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, चम्पावत द्वारा चम्पावत शहर के भीतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गड्ढों (पॉट होल) की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। यह कार्य मुख्यतः शहर के आबादी क्षेत्र में संचालित है, जहाँ वाहनों का आवागमन अत्यधिक रहता है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं पर्यटक आवागमन करते हैं।
अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग दान सिंह जरमाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और यातायात की सुगमता प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में राजमार्ग पर बने गड्ढों को भरने का कार्य पूरी तेजी और गंभीरता से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्यों में मशीन मिक्स्ड और पॉट होल मिक्स जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। यह तकनीकें विशेष रूप से बरसात के मौसम में भी कारगर होती हैं तथा सड़क की सतह को लंबे समय तक टिकाऊ बनाए रखने में सहायक हैं।
उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्यों को इस प्रकार अंजाम दिया जा रहा है कि आमजन की आवाजाही बाधित न हो और सड़कें शीघ्र ही सुगम और सुरक्षित बन सकें।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजमार्ग पर किसी भी स्थिति में गड्ढों के कारण दुर्घटना की संभावना न रहे तथा कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि बरसात के मौसम में सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग खंड द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं की संभावनाएँ कम होंगी।





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें