निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारी निर्धारित समय पर अपने कार्यो का निर्वहन करें -जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रशिक्षण के दूसरे दिन जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने किया प्रशिक्षण केंद्र का दौरा
मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में संबंधित कर्मचारी को चुनाव ड्यूटी में दी जाएगी राहत
अगस्त्यमुनि में 557 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण, चुनाव मतदान के लिए बनाए जा रहे 336 पोलिंग केंद्र
विभिन्न गांवों में 459 पोलिंग बूथ किए जा रहे हैं तैयार
Rudraprayag News- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण के दूसरे दिन जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन की उपस्थिति में अगस्त्यमुनि स्थित क्रीड़ा हॉल में प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्वाचन संबंधित सामान्य प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान 557 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही चुनाव मतदान के लिए बनाए जा रहे 336 पोलिंग केंद्र और विभिन्न गांवों में बनाए जा रहे पोलिंग बूथों को लेकर आवश्यक चर्चा की गई।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर लोकेन्द्र बिष्ट एवं द्वितीय मास्टर ट्रेनर मनोज बिष्ट द्वारा निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एवं प्रक्रियात्मक दिशा-निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण में मत पेटी संचालन, मत पत्र लेखा, टेंडर वोट अभिकर्ताओं की नियुक्ति, पोलिंग बूथ की व्यवस्था, मतदान की प्रक्रिया, मतदाता पर्ची, समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही प्रशिक्षण में चुनाव से संबंधित जानकारियों व सवाल-जवाब सहित अन्य शंकाओं का भी समाधान किया गया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान में तैनात सभी अधिकारी-कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया मुस्तैदी से संपादित कराने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी कर्मियों का विशेष ध्यान दिया जाएगा। किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में संबंधित कर्मचारी को चुनाव ड्यूटी में राहत भी दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी बहुत अच्छे वातावरण के रूप में निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करें। उन्होंने प्रशिक्षण में आए सभी कर्मियों से कहा कि ध्यानपूर्वक व एकाग्र मन से प्रशिक्षण लें। इसके अलावा उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में लगे कार्मिकों से भोजन व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली तथा गुणवत्ता व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य एक संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसे निष्ठा और पारदर्शिता के साथ संपादित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी कार्मिकों से निर्देशित किया कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। साथ ही अपनी दी गई जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। इस दौरान उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए बिना किसी तनाव के निर्वाचन संबंधी कार्यों का सफल निष्पादन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रशिक्षण सत्र में 557 कार्मिक उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, मतपेटी नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें