उत्तराखंड- मौसम में भारी बारिश का अलर्ट , कल इस जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित

28 जुलाई सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
Pithoragarh News- भारत मौसम विभाग द्वारा 28 जुलाई को जारी भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा सोमवार को उत्तराखंड राज्य के सभी जिले में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें