हल्द्वानी – एनसीसी डे पर एयर विंग कैडेटों ने कुष्ठ रोगियों को फल किए वितरित

Haldwani News: 1 यू०के एयर स्क्वाड्रन एनसीसी पंतनगर से सम्बद्ध उपवाहिनी राइका मोतीनगर के कैडेटो ने एनसीसी डे के अवसर पर कुष्ठाश्रम ग्राम हाथीखाल में कुष्ठरोगियों को फलों का वितरण किया । इससे पूर्व एनसीसी वीक के तहत वाटर बॉडीज की साफ सफाई की। कैडेटों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मोतीनगर में कूड़ा एकत्र कर आम नागरिकों को स्वच्छता का संदेश भी दिया।
एनसीसी डे के अवसर पर कैडेटों को संबोधित करते हुए एनसीसी अधिकारी डॉ सुरेश भट्ट ने बताया कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा युवा संघठन है। 1948 में 20 हजार कैडेटों से शुरुआत करते हुए आज देश भर में लगभग 13 लाख युवा एनसीसी ट्रेनिंग ले रहे है। सेना के लिए सेकंड लाइन तैयार करने के उद्देश्य से स्थापित एनसीसी में आज युवा सैन्य ट्रेनिंग के अलावा विभिन्न सामाजिक क्रियाकलापों में सहभागिता कर रहे है। एकता और अनुशासन के ध्येय वाक्य के साथ एनसीसी बेहतर और जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें