Agnipath IAF Recruitment : एयरफोर्स में भर्ती के लिए 17 अगस्त तक करें आवेदन , देखें जानकारी

Agnipath IAF Recruitment: भारतीय वायुसेना में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय वायु सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना अग्निपथ योजना के तहत वर्ष 2024 के लिए भर्ती शुरू हो गई है। भर्ती के लिए अविवाहित लड़के और लड़कियां दोनों आवेदन कर सकते हैं। भारतीय वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत भर्ती करने जा रही है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। यदि आप भी इस भर्ती के लिए पात्र हैं या आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विंग कमांडर आशीष दूबे ने बताया कि इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर 17 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। बताया कि इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर से किया जाएगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार की जन्म तिथि 27 जून 2003 और 27 दिसंबर 2006 के बीच होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 98882-19247 पर संपर्क कर सकते हैं।
जानें क्या है पात्रता
विज्ञान विषय के उम्मीदवारों के लिए मैथ, फिजिक्स व अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं। इसके अलावा सरकार से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ इंजीनियरिंग में तीन साल का कोर्स पास किया हो। वहीं, विज्ञान विषय के अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। 12वीं या सूचीबद्ध राज्य शिक्षा बोर्ड/काउंसिल से दो साल का वोकेशनल कोर्स किया हो, जिसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।










सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें