उत्तराखंड – रिश्वत वसूली मामले में प्रशासनिक अधिकारी सस्पेंड
देहरादून। उत्तराखंड में रिश्वतखोर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है इसी क्रम में राज्य के पौड़ी जिले में शिक्षकों से रिश्वत वसूली के मामले में प्रशासनिक अधिकारी चंद्र प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है । अपर निदेशक- बेसिक एसपी खाली ने इसके आदेश किए। प्रकाश वर्तमान में पौड़ी के कल्जीखाल ब्लाक में उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात है। उसे एडी-बेसिक के पौड़ी कार्यालय से अटैच किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले कुछ शिक्षक और कार्मिकों ने चंद्रप्रकाश की शिकायत की थी। आरोप था कि वह शिक्षकों के सीसीएल, जीपीएफ के एडवांस और मेडिकल बिलों पर कार्यवाही के लिए सुविधा शुल्क के लिए दबाव बना रहा है। कुछ शिक्षकों से पैसे वसूले भी गए हैं।
इन शिकायतों पर शिक्षा विभाग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था। जांच में एक मेडिकल प्रतिपूर्ति के मामले में 40 हजार रुपये की घूस लेने की पुष्टि भी हुई जिसके बाद इस प्रशासनिक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें