चंपावत- महाकाली नदी में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों हेतु प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति

Champawat News: चंपावत जिले में निरंतर विकास कार्य जारी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद चम्पावत के विकास हेतु कटिबद्ध है उनके निरन्तर प्रयासों एवं निर्देशन में जिले के विकास हेतु नित नई योजनाएं स्वीकृत हो रही हैं, इसी अन्तर्गत जिले के महाकाली नदी में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति उत्तराखंड शासन द्वारा प्रदान की गई है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद चम्पावत के अन्तर्गत महाकाली नदी में वाटर स्पोट्स गतिविधियों हेतु कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल संस्थान विकास एवं निर्माण निगम लोहाघाट द्वारा गठित पृथक-पृथक 2 आगणनों में 69.56 लाख का विभागीय टी०ए०सी० द्वारा परीक्षणोपरान्त रुपये 69.55 लाख (रूपये उनसत्तर लाख पचपन हजार ) की धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में र35.00 लाख (रूपये पैंतीस लाख मात्र) की धनराशि को व्यय किए जाने हेतु जनपद को आवंटित की गई है। जिसमें बूम टनकपुर में राफ्टिंग हेतु टिकट काउंटर शौचालय एवं एप्रोच पाथ का निर्माण हेतु प्रस्तावित 30.02 लाख में से प्रथम किश्त कुल 15 लाख तथा चरण मंदिर टनकपुर जौलजीबी रोड में राफ्टिंग हेतु मुख्य सड़क मार्ग में महाकाली नदी तक एप्रोच पाथ का निर्माण हेतु प्रस्तावित 39.53 लाख के सापेक्ष प्रथम किश्त के तहत 20 लाख रुपये दोनों योजनाओं के निर्माण हेतु कुल 35 लाख रुपये जनपद को प्राप्त हो गए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाई संस्था को दोनों योजनाओं में नियमानुसार शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें