हल्द्वानी- भारी बरसात में प्रशासन अलर्ट , गौला तट से दो परिवार शिफ्ट .. श्रीलंका टापू वासियों का जाना हाल
Haldwani News – भारी बरसात और जल भराव के बीच जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर रविवार को दिनभर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा , तहसीलदार मनीषा बिष्ट सहित सिंचाई विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण पर रहे। इस दौरान इंदिरा नगर द्वितीय में गौला नदी से सटे दो घरों के लोगों को मयसामान सहित सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया। इसके अलावा जयपुर खीमा में जमरानी नहर की सफाई के लिए पोकलैंड मशीन लगाकर काम शुरू करवाया।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को भी दिन भर बारिश रही। इस दौरान लालकुआं क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जल भराव और नहर से पानी के ओवरफ्लो होने पर मौके पर उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा टीम सहित पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम तीनपानी गोरापड़ाव क्षेत्र में जल भराव का निरीक्षण करते हुए निकासी के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए। इसके बाद गंगारामपुर, मोतीनगर हाथीखाल, सहित जमरानी नहर का निरीक्षण किया। इस दौरान जयपुर खीमा में जमरानी नहर की सफाई के लिए सिंचाई विभाग को पोकलैंड लगाने के निर्देश देते हुए मौके पर ही काम शुरू करवाया। इसके पश्चात गौला नदी के किनारे तटवर्ती इलाके में रह रहे दो परिवारों को में सामान सहित शिफ्ट कराया गया।
उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि एक परिवार अपने रिश्तेदारी में शिफ्ट हुआ है जबकि दूसरे परिवार को सरकारी स्कूल में शिफ्ट कराया गया है तहसीलदार को पूरी व्यवस्था देखने को कहा गया है। इसके अलावा गौला नदी में तटबंधों का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा श्रीलंका टापू में निवासरत लोगों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए भी उनका हाल-चालजाना। और तहसीलदार को रोजाना श्रीलंका टापू के निवासियों से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने बताया कि श्रीलंका टापू में खाद्य रसद सामग्री आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में है साथ ही आपात स्थिति के लिए हेलीपैड भी बनाया गया है।
गौला नदी का बढ़ रहा जलस्तर
हल्द्वानी। नैनीताल जिले हल्द्वानी में पिछले दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जहां एक और शहर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश की वजह से गौला नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है, बैराज का जलस्तर जलस्तर बढ़ने पर गौला बैराज से आज रविवार को 20700 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
इसके साथ ही गौला नदी से सटे हुए काठगोदाम से शांतिपुरी इलाके तक लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। गौला नदी से सटे हुए हल्दूचौड़, देवरामपुर, बिंदुखत्ता, इंद्रानगर, शांतिपुरी के तटवर्ती इलाकों में जबरदस्त भू-कटाव का खतरा मंडरा रहा है। जबकि विजयपुर गांव, नकौल व चोरगलिया के ग्रामीण परेशान हो गए। ग्रामीण अपने रोजाना के कामों को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं।
प्रशासन नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कह रहा है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी नैनवाल ने बताया कि, गौला नदी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके अलावा गौला नदी का तेज बहाव लगातार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की ओर तेजी से कटाव कर रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें