Uttarakhand: अवैध मदरसों पर एक्शन जारी , आज पांच किए सील ,छह को नोटिस जारी

Dehradun News- उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर कार्रवाई लगातार जारी है, इसके लिए चेकिंग अभियान को तेज किया गया है ,जिसमें वेरिफिकेशन की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज विकासनगर में प्रशासन की संयुक्त टीम ने पांच अपंजीकृत मदरसों को सील किया ,साथ ही 6 को नोटिस जारी किया गया।
शासन के निर्देशों के अनुसार, विकासनगर में अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस कार्यवाही में जिला प्रशासन, पुलिस और एमडीडीए की संयुक्त टीम ने मिलकर इन मदरसों पर शिकंजा कसा है। विकासनगर के कुंजा क्षेत्र और उसके आसपास 63 मदरसे संचालित हो रहे हैं, जिनमें से अब तक नौ मदरसों को सील किया जा चुका है। इससे पहले दो दिन पहले ढकरानी और नवाबगढ़ क्षेत्रों में चार मदरसों को सीज किया गया था। सोमवार को पांच और मदरसों को सीज किया गया जिनका न तो पंजीकरण था, न ही इनके पास मान्यता प्राप्त नक्शे थे, और इन मदरसों में बुनियादी सुविधाओं की भी कमी थी।
विकासनगर के एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि शासन के आदेशों के अनुसार, बिना पंजीकरण और बिना नक्शा पास किए गए मदरसों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एमडीडीए की टीम मिलकर लगातार इस अभियान को आगे बढ़ा रही है। अब तक पांच अपंजीकृत मदरसों को सीज किया जा चुका है और छह को नोटिस जारी किए गए हैं। कुल 63 मदरसों में से अब तक नौ को सील किया गया है, और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें