उपलब्धि: उत्तराखंड के चेतन गुरूंग टेबल टेनिस ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित
Haldwani : टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर उत्तराखंड के चेतन गुरूंग निर्वाचित हुए हैं। उनके उपाध्यक्ष बनने से उत्तराखंड में टेबल टेनिस के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी।
टीटीएफआई के नई दिल्ली में चुनाव संपन्न होने के बाद निकाय की कमान संभालने के लिए नए चेहरे सामने आए हैं। चुनाव अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) विनीत सरन ने चुनाव परिणामों की घोषणा की। जिसमें मेघना अहलावत इसकी पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई हैं। जबकि आठ बार के राष्ट्रीय चैंपियन कमलेश मेहता ने टीटीएफआई के नए महासचिव के रूप में कार्यभार संभाला है और नागेंद्र रेड्डी पटेल को कोषाध्यक्ष चुना गया है। वहीं रिंकू आचार्य के साथ चेतन गुरुंग, सी गुनालन, पासंग दोरजी, मेगीजी, प्रमोद कुमार चौधरी, पी विश्वंता राव, राजू दुग्गल, रूपक देबरॉय और पूर्वेश बी जरीवाला को उपाध्यक्ष चुना गया। अलका शर्मा को पांच संयुक्त सचिवों में से एक चुना गया है। इसी तरह वरिष्ठ संयुक्त सचिव हरीश कक्कड़, संयुक्त सचिव समर जीत सिंह, बी.बी. सुब्बा, सौरभ शुक्ला, राजीव रतन सिंह को निर्वाचित किया गया है।
इधर चेतन गुरूंग के उपाध्यक्ष चुने जाने से उत्तराखंड के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। उन्होंने चेतन गुरूंग को बधाईयां दी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि गुरूंग के कार्यकारिणी में शामिल होने से उत्तराखंड के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें