Champawat: महिला से दुष्कर्म का आरोपी छह घंटे में गिरफ्तार
चम्पावत। पुलिस ने नेपाली मूल की महिला को शराब पिलाकर दुष्कर्म के मामले में त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नेपाल राष्ट्र की युवती से बलात्कार की घटना अंजाम देने वाले अभियुक्त को बनबसा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि बुधवार आठ जनवरी को थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत नेपाल राष्ट्र निवासी युवती उम्र 22 वर्ष ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि संतोष गुप्ता निवासी बनबसा जनपद चम्पावत द्वारा जबरदस्ती मारपीट कर शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने धारा 64(1)/115(2) भारतीय न्याय संहित के तहत संतोष गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। मामले की जांच म0उ0नि0 हिमानी गहतोडी कोतवाली टनकपुर के सुपुर्द की गई।
मामले में थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त सन्तोष कुमार गुप्ता पुत्र स्व. रामस्वरुप गुप्ता, उम्र-55 वर्ष, निवासी वार्ड नं0-03, चन्द मार्केट, पाटनी तिराहा, बनबसा जनपद चम्पावत को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस की ओर से मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस टीम में एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एसआई दिलबर सिंह भण्डारी, हे0का0 धीरेन्द्र सिंह, का0 नवल किशोर, राकेश्वरी राणा, कानि0 चालक अनिल कुमार शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें