हल्द्वानी- नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी नागपुर से गिरफ्तार
हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 363 ,376, और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक कपकोट बागेश्वर निवासी 26 वर्षीय भूपाल सिंह 23 सितंबर 2021 को 14 वर्षीय नाबालिग को हल्द्वानी से बहला-फुसलाकर उसको अपने साथ नागपुर महाराष्ट्र ले गया जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को नागपुर से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पॉस्को समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें—
गुलदार का शव मिलने से हड़कंप , जांच में जुटा वन विभाग
हल्द्वानी- यहां रामनगर वन प्रभाग के पवलगढ़ रेंज में गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्यवाही की।
रामनगर वन प्रभाग के अन्तर्गत पवलगढ़ गांव में गुलदार का शव मिला। बताया जा रहा है कि गुलदार तीन चार दिनों से वहीं घूमता दिख रहा था, शव ग्रामीण के घर के पास बरामद हुआ। शव को वन कर्मियों की टीम ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।
इस मामले में रेंजर ललित जोशी ने बताया कि गुलदार नर है तथा गुलदार की उम्र लगभग 5 वर्ष है ,उन्होंने बताया कि शव के पोस्टमार्टम मे शव मे पूरे शरीर में जख्म के निशान हैं उन्होंने बताया कि वह आपसी संघर्ष की वजह से पहले कभी घायल हो गया होगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें