हल्द्वानी – बाइक और स्कूटी की भिड़ंत में एक युवक की मौत , तीन घायल

Haldwani News: शहर में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बुधवार देर रात ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र से कुछ दूरी पर एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है, तो वहीं तीन अन्य लोग घायल हैं। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
पूरा मामला ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र का है, जहां पर अमरदीप होटल से कुछ दूरी पर बाइक और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें स्कूटी सवार कैलाश नगरकोटी की मौत हो गई है वहीं बाइक में बैठे तीन अन्य युवक जो की जीतपुर नेगी के ही रहने वाले हैं, वह घायल है।
पुलिस के अनुसार गुड्डू मौर्या, रोहित व प्रदीप आपस में दोस्त हैं और जीतपुर नेगी में एक साथ किराये के मकान में रहते हैं। बुधवार रात 11 बजे एक युवक के सीने में तेज दर्द उठा। दो दोस्त उसे बाइक पर बिठाकर एसटीएच ले जा रहे थे। देवलचौड़ पहुंचने से पहले एक कट पर स्कूटी सवार अचानक सामने आ गया। जिससे उनकी टक्कर हो गई। हादसे में चारों युवक घायल हो गए। व आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां स्कूटी सवार बैड़ापोखरा हल्द्वानी निवासी कैलाश नगरकोटी (30) पुत्र लक्ष्मण सिंह की मौत हो गई। तीनों घायलों का उपचार चल रहा है।
टीपीनगर चौकी के दरोगा त्रिभुवन अधिकारी ने बताया कि स्कूटी सवार युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से हादसे के शिकार युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें