बिंदुखत्ता गौशाला में लगी भीषण आग: मवेशी और भूसा खाक . महिला घायल, विधायक ने किया निरीक्षण

शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है घटना का कारण
महिला की आय का एकमात्र साधन था गौशाला
लालकुआं (जीवन गोस्वामी)। बिंदुखत्ता के इन्द्रानगर द्वितीय में एक महिला की गौशाला में आग लगने से दो मवेशी बुरी तरह झुलस गए ,जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। वहीं आग बुझाने के दौरान महिला और उसकी पुत्री भी झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गौशाला में रखा भूसा पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना का संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने राजस्व विभाग और डॉक्टरों की टीम को तुरंत मौके पर भेजा। वहीं घटनास्थल का स्वयं निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात इंदिरा नगर द्वितीय काला डेयरी के पास सीमा रावत पत्नी स्व.नंदन सिंह रावत की गौशाला में अचानक आग लग गई। घटना के समय महिला अपनी पुत्री के साथ गौशाला के बगल में घर में सोई हुई थी।
मवेशियों की चीख पुकार सुनकर दोनों मां-बेटी उठे और आस- पड़ोस के लोगों को बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान आग की चपेट में आकर भैंस और उसकी थोरी (पड़िया) गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद थोरी की मौत हो गई जबकि भैंस का उपचार जारी है। वहीं आग बुझाने के प्रयास में सीमा रावत और उसकी पुत्री भी झुलसकर घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने मौके पर राजस्व और पशु चिकित्सकों की टीम को भेजा। पटवारी पूजा रानी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। वहीं क्षेत्रीय विधायक ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। परिजनों का कहना है कि उनकी आय का एकमात्र साधन पशुपालन था जो इस अग्निकांड की चपेट में आकर खाक हो गया है। वहीं अग्निकांड का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है फिलहाल राजस्व विभाग द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें