उत्तरकाशी- धराली आपदा प्रभावितों को मिली त्वरित राहत , नुकसान का आंकलन शुरू , अब तक 729 यात्री रेस्क्यू

Uttarkashi News- उत्तरकाशी धराली आपदा में लापता लोगों की तलाश के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी और निर्देशन में युद्धस्तर पर राहत और बचाव अभियान जारी है। खोजबीन के लिए हर तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की ओर से थर्मल इमेजिंग, विक्टिम लोकेटिंग कैमरे और खोजी कुत्तों की मदद से मलबे व भारी भरकम पत्थरों के नीचे तलाश की जा रही है। शुक्रवार को 257 फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया। जबकि शुक्रवार शाम तक (चार दिन) कुल 729 से अधिक फंसे लोगों को हर्षिल, गंगोत्री, मातली से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
धराली आपदा प्रभावितों को मिली त्वरित राहत, घर, जमीन, खेती व अन्य नुकसान के मुआवजे का आंकलन भी शुरू
उत्तरकाशी के धराली गांव में हाल ही में आई आपदा के बाद प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जानकारी दी कि प्रभावित परिवारों को एसडीआरएफ मानकों के अनुरूप तत्काल सहायता राशि वितरित कर दी गई है। साथ ही घर, खेत-खलिहान, कृषि और अन्य नुकसान का विस्तृत आकलन जारी है, जिसके आधार पर अगले दो से तीन दिनों में शेष मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा।
प्रभावित परिवारों के लिए कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन, राशन, आपातकालीन लाइट, कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि गांव में बिजली और नेटवर्क की व्यवस्था बहाल कर दी गई है, जिससे लापता लोगों से संपर्क स्थापित हो रहा है और उनकी संख्या में कमी आ रही है।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पूरी क्षमता और ताकत के साथ हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें