Uttarakhand Weather Update: राज्य के इन 7 जनपदों में आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून (weather alert)। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग द्वारा आज राज्य में पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने आज 4 सितंबर को राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ ,बागेश्वर तथा चमोली जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है तथा साथ ही शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है।
इस दौरान संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़क राजमार्ग में अवरोध उत्पन्न हो सकता है तथा पहाड़ी क्षेत्र में कहीं पर नदी नाले उफान पर आ सकते हैं उन्होंने लोगों से विशेष एहतियात बरतते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा है।
मौसम विभाग ने 5 सितंबर का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने 6 सितंबर को जारी अपने पूर्वानुमान में कहा है कि राज्य के जनपद में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना पर्वतीय क्षेत्र में जताई जा रही है जबकि 7 सितंबर को पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें