38th National Games: स्प्रिंट राफ्टिंग में दूसरे दिन भी कर्नाटक का दबदबा ,डाउन रिवर रेस मिक्सड में जीता स्वर्ण पदक

Champawat News- 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आज दिनांक 9 फरवरी को डेमो राफ्टिंग का दूसरा दिन था। जिसमें सर्वप्रथम प्रातः 9:00 बजे से डाउन रिवर रेस की मिक्स्ड की प्रतियोगिता हुई जो की चरण मंदिर से बुम मंदिर तक हुई ,जिसमें स्वर्ण पदक कर्नाटक ने प्राप्त किया वहीं रजत पदक महाराष्ट्रा ने और कांस्य पदक हिमांचल प्रदेश ने प्राप्त किया। आपको बता दें कि पहले की डेमो राफ्टिंग के पुरुष और मिक्सड में कर्नाटक ही चैंपियन रहा था।


प्रतियोगिता में अतिथि विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ,नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, G.M NHPC रिषि कुमार, D.F.O चम्पावत नवीन पंत रहे।
निर्णायक में प्रेसिडेंट इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग प्रशान्त कुशवाहा, कंपटीशन डायरेक्टर बिलक्विस मीर, चीफ फिनिश जज, जयंकता सिंह, दिलीप, चेयरपर्सन राफ्टिंग पदम गुलेरिया रहे।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट, उप क्रीड़ा अधिकारी मुकेश शर्मा, ललित मोहन कुंवर, सूरज पाण्डे, पवनेश पाटनी , रण बहादुर मल, विजय, मनीषा,आशा, दीपक, आनंद, नरेन्दर, चंद्र शेखर ओली, सुनील जोशी, राकेश जोशी, हीरा, दीपक, आदि लोग उपस्थिति रहे।
आज की प्रतियोगिताएं:-
Slalom मेन में प्रथम स्थान एसएससीबी द्वितीय स्थान आंध्र प्रदेश और तृतीय स्थान कर्नाटक ने प्राप्त किया..
Slalom वुमेन में प्रथम स्थान कर्नाटक
द्वितीय स्थान उत्तराखंड
तृतीय स्थान हरयाणा
Slalom mixed रिजल्ट
प्रथम स्थान ,कर्नाटक
द्वितीय स्थान, हिमाचल प्रदेश
तृतीय स्थान, महाराष्ट्र
कल राफ्टिंग प्रतियोगिता समापन समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद चंपावत में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम है। इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि अपने भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री 10 फरवरी 2025 सोमवार को अपराहन एक 01:20 बजे स्टेडियम हेलीपैड टनकपुर, चंपावत पहुंचेंगे।
5:30 से 6:00 बजे तक का उनका समय शारदा घाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम व आरती के लिए आरक्षित रहेगा। इसके पश्चात 6:00 बजे व 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत वह शारदा घाट टनकपुर में आयोजित राफ्टिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात व सायं 7:00 बजे शारदा घाट टनकपुर से कार द्वारा खटीमा के लिए प्रस्थान करेंगे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें