38th National Games: फुटबॉल में उत्तराखंड और केरल के बीच फाइनल मुकाबला आज हल्द्वानी में
आज शाम 6:00 बजे उत्तराखंड और केरल होंगे आमने-सामने
भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना
Haldwani News- 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पुरुष फुटबॉल मैच का आज शुक्रवार को फाइनल मुकाबला होना है । शाम 6:00 बजे उत्तराखंड और केरल आमने-सामने होंगे ,जहां गोल्ड मेडल के लिए मैच खेले जाएंगे जो भी टीम जितेगी उसको गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। वहीं इससे पहले दोपहर 12 बजे कांस्य पदक के लिए असम और दिल्ली की टीमें भी आमने-सामने होंगी।
आज का मैच के देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है , जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मैच देखने के लिए किसी तरह के कोई पास और शुल्क नही लिया जाता है दशकों के लिए निःशुल्क प्रवेश है।
आपकों बता दें कि बुधवार को हुए दिल्ली और उत्तराखंड के बीच में हुए सेमीफाइनल मुकाबले देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे, दिल्ली और उत्तराखंड के बीच मुकाबला काफी रोचक देखा गया ,जहां पेनल्टी गोल मारकर उत्तराखंड में फाइनल में जगह बनाई है। शुक्रवार को उत्तराखंड का फाइनल मुकाबला अब केरल की टीम से होना है।
गौरतलब है कि सेमीफाइनल रोचक मुकाबले में दिल्ली की टीम ने खेल के 20 मिनट पर एक गोल मारकर उत्तराखंड पर बढ़त बनाई, आखिर समय तक मुकाबला काफी रोचक रहा 71 वें मिनट पर उत्तराखंड ने गोल मारकर मैच को बराबरी पर किया। आखरी समय तक दिल्ली और उत्तराखंड की टीम बराबरी पर रही। जिसके बाद मैच कमिश्नर द्वारा पेनल्टी के लिए निर्देश दिया गया जहां पेनल्टी गोल के दौरान उत्तराखंड ने अपने पांच गोल दागे जबकि दिल्ली की टीम ने तीन गोल मारे। जहां फाइनल मुकाबले में पेनल्टी गोल मारते हुए उत्तराखंड की टीम ने 5-3 जीत हासिल की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें